जामुड़िया : जामुड़िया पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष उदीप सिंह पर रंगदारी का आरोप लगा है. इस संबंध में ईसीएल से ठेका पाने वाले एक निजी संस्थाके अधिकारी असीम चक्रवर्ती ने जामुड़िया थाने में उदीप सिंह पर मारपीट करने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी थी. हालांकि अपने ऊपर लगे आरोपों को बुनियाद बताते हुए उदीप सिंह ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है. इसके साथी उन्होंने थाना प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की
ईसीएल के काजोरा क्षेत्र के “प्रोसेसिंग ओवर बर्डन” प्रभारी असीम चक्रवर्ती ने कहा- उदीप पर लगे आरोप झूठे नहीं हैं. गाड़ी चालकों को पीटा गया. जब वह मौके पर गए तो उदीप ने प्रति गाड़ी 5 हजार रुपये की मांग की। जबकि उदीप का दावा है कि वह असीम चक्रवर्ती को नहीं जानते और उनसे कभी बात नहीं की है. पूरे घटनाक्रम पर बीजेपी नेता जीतेंद्र तिवारी ने कहा कि उदीप को तय करना होगा कि वह सिर ऊंचा करके जिएंगे या सरेंडर करेंगे. यदि आप टीएमसी में रहकर अपना सिर ऊंचा रखना चाहते हैं, तो आप पर बीसीयों झुठे मामले होंगे। ् विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। इस बारे में जानकारी लेंगे.















Users Today : 5
Users Yesterday : 37