सावधान यदि आप पान, गुठखा, सिगरेट, तम्बाकू का नशा करते है तों रेलवे स्टेशन में करें परहेज, नहीं तों करने पड़ेंगे पैसे खर्च

Facebook
Twitter
WhatsApp

आसनसोल : यदि आप तम्बाकू, गुठखा, पान के सौकीन है तों सावधान, आसनसोल रेलवे स्टेशन में संभल कर जाइएगा l क्योंकि वंहा पकडे जाने पर होगा स्पॉट फाइन l देश के तमाम रेलवे स्टेशनो पर अब गंदगी फैलाना, थूकना, सिगरेट पीना, पोस्टर लगाना अब उनपर भारी पड़ सकता है, पकड़े जाने पर उनको देना पड़ेगा जुर्माना, रेल बोर्ड के द्वारा जारी किए गए इस फरमान के बाद रेलवे के उन यात्रियों के बिच हड़कंप है, जो रेल यात्री ट्रेन मे यात्रा के दौरान गुटखा, खैनी, सिगरेट, शराब का सेवन करने व बार -बार थूकने और जगह -जगह कचड़ा व गंदगी फैलाने का काम करते हैं l उन्हें स्पॉट फाइन भरना होगा l आपको बता दें की रेल बोर्ड द्वारा देश के तमाम रेलवे स्टेशनो को स्वक्ष और साफ सुथरा रखने के उद्देस्य से जारी किए गए इस निर्देश की एक कॉपी पहले तो पूर्व रेलवे सुरक्षा विभाग के प्रिंसिपल चीफ सेक्युरिटी कमिश्नर कम आईजी आरपीएफ को भेजी गई, वहीं बाकि की चार कॉपीयाँ पूर्व रेलवे के चार मंडलो के वरिष्ट सुरक्षा आयुक्त को भेजकर रेलवे के द्वारा जारी किए गए इस नए नियम को अविलम्ब चालू करने को कहा गया है l इस बारे मे जानकारी देते हुए कहा की अगर कोई भी यात्री रेलवे स्टेशन पर थूकता हुआ पकड़ा गया तो उससे हमारी टीम 100 रुपए जुर्माना वसूलेगी जिस जुर्माने की एक रसीद भी उसे उपलब्ध करवाई जाएगी l जिसका एक कॉपी आरपीएफ के पास होगा और तीसरा कॉपी रेलवे के उस सम्बंधित विभाग के अकाउंट विभाग के पास जमा कराई जाएगी l वह इस लिये की जुर्माना वसूलने वाले से लेकर जुर्माना की राशि भुगतान करने वाले व रेलवे के जिस विभाग मे राशि जमा होगी वहाँ तक पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध रहेगा, जिससे यह पता चल सकेगा की कौन से यात्री से किस अपराध के लिये जुर्माने के तौर पर राशि वसूली गई है l वहीं उन्होने रेलवे द्वारा जारी किए गए इस नए नियम के बारे मे जानकारी देते हुए यह बताया की अगर कोई यात्री रेलवे स्टेशन या फिर ट्रेन मे सिगरेट पीते वक्त पकड़े जाने पर 200, पोस्टर चिपकाते हुए पकड़े जाने पर 500, किसी भी प्रकार की स्टेशन या फिर ट्रेन मे गंदगी फैलाने वालों पर 100 रुपए का जुर्माना कसा जाएगा l वहीं रेलवे द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर कई यात्रियों मे ख़ुशी का माहौल है l वह रेलवे के इस नए नियम का स्वागत करते हुए यह कह रहे हैं की रेलवे को यह नियम पहले ही लागू करणी चाहिए l

IMG 20240709 WA0004

Leave a Comment

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Share Market

Also Read This

Gold & Silver Price

Our Visitor

0 3 3 5 1 6
Users Today : 36
Users Yesterday : 23