
रानीगंज : बुधवार को रानीगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब एक चोरी की बाइक की तलाश में निकले पुलिस दल ने पाँच चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं। पुलिस ने इस कार्रवाई में बाइक चोरी गिरोह के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया। यह सफलता सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई सटीक छानबीन का परिणाम है।

जानकारी के अनुसार, 10 जुलाई को रानीगंज के शिशु बागान क्षेत्र से प्रसन्नजीत रुइज नामक व्यक्ति की ग्लैमर बाइक चोरी हो गई थी। इसके बाद 17 जुलाई को पंजाबी फाड़ी क्षेत्र के सियर्सोल राजबाड़ी मोड़ स्थित एसबीआई एटीएम के सामने से शंतनु मुखर्जी की भी एक बाइक चोरी कर ली गई। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग परेशान थे।

इन घटनाओं के बाद रानीगंज थाना पुलिस की पीसी पार्टी के सब-इंस्पेक्टर प्रीतम पाल और परवेज आलम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। पुलिस को पता चला कि झारखंड के धनबाद जिले के निरसा थाना अंतर्गत मोगमा क्षेत्र के निवासी 21 वर्षीय फैजान अंसारी इस चोरी में शामिल है। पुलिस ने उसे ट्रैक करते हुए रानीगंज के नवीनगर निवासी एमडी राजन के साथ घूमते हुए पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के समय उनके पास से जो मोटरसाइकिल बरामद हुई, वह भी गिरीडिटी क्षेत्र से चोरी की गई पाई गई। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने आगे पूछताछ की, जिसमें चार और चोरी की बाइक का पता चला। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के गुप्त ठिकाने से चार बाइक और बरामद कर लीं।

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह कमजोर लॉक सिस्टम वाली बाइकों को निशाना बनाता था और चोरी की बाइकों को बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में बेचता था। कई मामलों में बाइक के नंबर प्लेट बदल दिए जाते थे, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किन-किन अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल हैं और इस नेटवर्क में कितने लोग और जुड़े हुए हैं। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह का नेटवर्क तीन राज्यों तक फैला हो सकता है।














Users Today : 30
Users Yesterday : 23