पाण्डेश्वर : बालू गाड़ी की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई l घटना गुरुवार को पांडवेश्वर विधानसभा के चोरा पंचायत के बकोला बालूडांगा इलाके की है l एक बाइक पर तीन लोग खाना लेकर उखड़ा बाजार जा रहे थे, तभी एक बालू गाड़ी ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी और वे बाइक समेत वहीं गिर गये l पुतुल भुइयां नामक एक युवती की कार के पहिये के नीचे दबकर मौत हो गई। बाइक पर सवार दो अन्य घायल हो गए। घटना के कारण उखड़ा कुमारडीही रोड पर जाम लग गया। पुतुल भुइयां को उखड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया l घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया l मौक़े पर लोकल थाना पुलिस पंहुची और लोगों को समझाया l















Users Today : 9
Users Yesterday : 37