कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के कुल्टी विधानसभा के बराकर बाजार इलाके में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दुकानदारों को अपनी दुकानें हटाने का आदेश दिया गया है l और साथ ही बराकर बस स्टैंड के अंदर उगे अवैध दुकानों को भी अपनी दुकानें हटाने का आदेश दिया गया है l बस स्टैंड के साथ-साथ जहां दुकानें हैं, वहां किसी भी तरह से जमीन का अतिक्रमण नहीं किया जा सकता है l वहीं, बस स्टैंड पर अवैध रूप से शराब बेचे जाने का आरोप लगाया गया और बिक्री रोकने का आदेश दिया गया l अवैध शराब बिक्री नहीं रुकी तो पुलिस करेगी कार्रवाई l इस अभियान में आसनसोल नगर निगम के कानूनी सलाहकार रबीउल इस्लाम एवं अधिकारी सहित कुल्टी बोरो कार्याल के बोरो चेयरमैन चैतन्य माजी मौजूद थे l















Users Today : 9
Users Yesterday : 37