हावड़ा : रानीगंज में डकैती के दो दिन बाद ही हावड़ा के डोमजूर में भी गहनों के दुकान में डकैती हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बिहार से एक महिला आशा देवी महतो के साथ 4 अन्य को गिरफ्तार कर लिया l इस घटना में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है l गिरफ्तार पांचों लोग बिहार के रहने वाले हैं l बिहार के बेगुसराय, सस्तीपुर आदि इलाकों में बिहार पुलिस एसटीएफ के साथ संयुक्त तलाशी चलाई गई, आखिरकार हावड़ा सिटी पुलिस के जासूसों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया l पुलिस इस घटना में समसतीपुर स्थित एक सोने की दुकान के मालिक की तलाश कर रही है l पुलिस को पता चला कि डोमजूर से लूटा गया सोना उस दुकान में पिघलाया गया था l उस सोने की दुकान का मालिक फरार हो गया है l इस सोने को पिघलाने के पीछे महिला आशा देवी का हाथ था l यह महिला तीन महीने तक आसनसोल में किराये के मकान में रही थी। बताया जाता है कि आशा देवी तीन नंबर मोहिशीला कालोनी के चासा पट्टी के किराये के मकान में रहती थी। उसके साथ एक बच्चा और दो युवक रहते थे। मकान मालिक से कहा था कि उनका पत्थर का कारोबार है। मकान मालिक को जब उसकी गिरफ्तारी खबर मिली तो वह हक्का-बक्का हो गया। महिला को हावड़ा पुलिस ने बिहार से कल ही गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया है। वहीं रानीगंज में भी डकैती कांड में बिहार से ही अपराधी पकड़ाये हैं। इसके बाद पुलिस को शक है कि दोनों घटनाओं का आपस में कनेक्शन हो सकता है l वहीं अब ये सवाल उठ रहा है की क्या आसनसोल में ही डकैती की साजिश रची गई थी? फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी है।















Users Today : 36
Users Yesterday : 23