नादिया : महिला बीएसएफ जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या करने की ख़बर से शोक l जवान का नाम अनामिका कुमारी (25) है l जो बीएसएफ की 68वीं बटालियन में कार्यरत है। बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, उसका घर बिहार के सारण जिले के अवतारपुर में है l सूत्रों के मुताबिक, उन्हें पिछले साल नवंबर में बीएसएफ में नौकरी मिली थी और वह नादिया के धनतला में इचामाती सीमा चौकी पर काम कर रही थी, बुधवार रात करीब 11 बजे उनके सहयोगियों ने बीएसएफ की महिला कर्मियों के आवास से गोलियों की आवाज सुनी, महिला बीएसएफ जवान को लहूलुहान हालत में पड़ा देख दौड़े। गंभीर हालत में जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने महिला बीएसएफ जवान को मृत घोषित कर दिया l फिर गुरुवार दोपहर को नदिया के धनतला थाने की पुलिस ने शव को बीएसएफ की मदद से राणाघाट पुलिस मुर्दाघर ले गई l महिला बीएसएफ कर्मी का वहां पोस्टमॉर्टम किया गया, देर शाम बीएसएफ जवानों ने उन्हें अंतिम सम्मान दिया और शव को ताबूत में लपेटकर उनके परिवार के पास ले गए। हालांकि, इस संबंध में बीएसएफ की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है l















Users Today : 36
Users Yesterday : 23