दुर्गापुर : मुख्यमंत्री के बयान के बाद लगातार एडीडीए का बुलडोज़र चल रहा है और अतिक्रमण हटाया जा रहा है l जिसे लेकर आसनसोल दुर्गापुर विकास बोर्ड कार्यालय के सामने हॉकरों ने बेदखली अभियान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया l आसनसोल दुर्गापुर विकास प्रधिकारण बोर्ड सरकारी जमीन खाली करने के लीये दुर्गापुर के विभिन्न क्षेत्रो में अभियान चला रही है l एक के बाद एक दुकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है l आज शहर के विभिन्न हिस्सों से फेरीवाले पुनर्वास की मांग को लेकर सिटी सेंटर में आसनसोल दुर्गापुर विकास परिषद के कार्यालय के सामने एकत्र हुए और विरोध आंदोलन शुरू किया l ख़बर पाकर स्थानीय थाना के पुलिस दल बल के साथ पंहुचे l अंततः उन्हें प्रशासन की ओर से बाधाओं का सामना करना पड़ा तो आसनसोल दुर्गापुर विकास परिषद के अध्यक्ष के साथ बिना बैठक किए उनलोगों को वापस जाना पड़ा l















Users Today : 9
Users Yesterday : 37