कुल्टी : आसनसोल के कुल्टी में चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया l पांच लोग घायल हो गये l कार चालक सुरक्षित बताया जा रहा है l घटना आसनसोल के सालानपुर थाना क्षेत्र के स्वीडी रोड नंबर 19 की है l बताया जा रहा है शनिवार की शाम झारखंड से आसनसोल जाने के क्रम में एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी और कार पलट गयी l कार में सवार 5 लोग घायल हो गये l घटना की ख़बर पां कर सलानपुर थाना की पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड की पुलिस मौके पर पंहुची l पांचों घायलों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया l















Users Today : 10
Users Yesterday : 37