
आसनसोल : लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर आसनसोल की सड़कों पर धार्मिक जोश और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। नगर निगम के बोरो चेयरमैन डॉ. देबाशीष सरकार के नेतृत्व में पहली बार “छठ परिक्रमा बाइक रैली” का आयोजन किया गया, जिसमें शहर भर के युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। रैली के दौरान पूरा शहर भक्तिमय नारों और धार्मिक ध्वजों से गुंजायमान हो उठा।
यह रैली एसबी गोराई रोड स्थित पेट्रोल पंप से आरंभ होकर ग्लास फैक्ट्री, गोपालपुर, रेलपार होते हुए काली पहाड़ी एजेंट ऑफिस तक निकाली गई। करीब दो घंटे चली इस यात्रा के दौरान सैकड़ों बाइक सवार छठी मैया के जयघोष के साथ परिक्रमा करते दिखे। प्रत्येक वाहन पर रंग-बिरंगे झंडे और नारंगी पटाखों की सजावट की गई थी, जिससे शहर के कई हिस्सों में पर्व का वातावरण बन गया।

रैली के आयोजन को लेकर बोरो चेयरमैन डॉ. देबाशीष सरकार ने कहा कि यह पहल आसनसोल की सामाजिक एकता और धार्मिक सद्भाव का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “छठ पर्व हमारी लोक परंपरा और सूर्य उपासना की जीवंत मिसाल है। यह सिर्फ पूजा का पर्व नहीं, बल्कि आत्मसंयम, प्रकृति के प्रति आभार और परिवारिक एकजुटता का संदेश देता है।” उन्होंने बताया कि “छठ परिक्रमा बाइक रैली” का उद्देश्य शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों की परिक्रमा करना और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देना है।
रैली में शामिल युवाओं ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन धार्मिकता के साथ-साथ शहर में सकारात्मक ऊर्जा भी फैलाता है। कई प्रतिभागियों ने बताया कि उन्हें गर्व है कि वे इस ऐतिहासिक बाइक यात्रा का हिस्सा बने। कार्यक्रम के दौरान आसनसोल पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। ट्रैफिक पुलिस की टीम रैली के पूरे मार्ग पर तैनात रही ताकि यातायात प्रभावित न हो।

स्थानीय नागरिकों ने भी सड़कों के किनारे खड़े होकर रैली का स्वागत किया। जगह-जगह छठ गीतों की धुन पर महिलाओं ने तालियाँ बजाकर श्रद्धा व्यक्त की। इस मौके पर डॉ. देबाशीष सरकार ने कहा कि “छठ महापर्व सूर्य देव और छठी मैया के प्रति कृतज्ञता का पर्व है। हम सब मिलकर यह संदेश देना चाहते हैं कि समाज की शक्ति उसकी एकजुटता में है। जब युवा ऐसे आयोजनों में आगे आते हैं, तो समाज में नई ऊर्जा का संचार होता है।”
उन्होंने यह भी कहा कि छठ पूजा न केवल बिहार और उत्तर प्रदेश की परंपरा का प्रतीक है, बल्कि अब यह पूरे पूर्वी भारत की आस्था बन चुकी है। उन्होंने अंत में सभी श्रद्धालुओं से छठ पर्व के दौरान स्वच्छता, अनुशासन और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।














Users Today : 20
Users Yesterday : 30