
दुर्गापुर : दुर्गापुर लोकसभा के कंकसा से एक व्यक्ति को गुप्त सुचना मिलने पर लाखों रूपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया l नकली नोट की तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया l गिरफ्तार व्यक्ति का नाम फिरोज आलम शेख है l उसका घर मालदा जिले में है l गिरफ्तार व्यक्ति को आज दोपहर करीब 1 बजे दुर्गापुर उपमंडल अदालत में पेश किया गया l कांकसा थाने के पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह कांकसा के बिरुडीहा के पास एक व्यक्ति नेलोन का बैग लेकर खड़ा था l सूत्रों से सूचना मिलने पर राज्य पुलिस की एसटीएफ की टीम ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसके बैग की तलाशी ली और उसके पास से 500 रुपए की कई गड्डियों में करीब 5 लाख रुपए बरामद किए l उस शख्स को गिरफ्तार कर कांकसा थाने की पुलिस को सौंप दिया गया l पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि नकली नोट के धंधे में कोई और भी शामिल है या नहीं l बताया जा रहा बांग्लादेश से लाए गए थे नोट l गिरफ्तार शख्स इनकी तस्करी करने निकला था l















Users Today : 10
Users Yesterday : 37