
रानीगंज : शहर के 88 नंबर वार्ड के डालपट्टी मोड़ स्थित कालीतला क्षेत्र में बीती रात दो घरों में हुई चोरी की वारदात ने स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाए जाने से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई है। पीड़ितों के अनुसार, चोर बड़ी ही चालाकी से घरों में घुसे और मूल्यवान वस्तुएं लेकर फरार हो गए।पहली घटना रोटीबाटी हिंदी हाई स्कूल के क्लर्क समिरन कुंडू के घर की है। परिवार के लोग जब सुबह नींद से उठे, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद था और कमरों में सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था।

आलमारी खुली हुई थी और नकद राशि समेत गहने गायब थे। समिरन कुंडू ने बताया कि चोरों ने लगभग 20 हजार रुपये नकद और सोने के कई जेवरात चुरा लिए। चोरों ने बड़ी सफाई से नकली गहनों को परखकर केवल असली सोने के आभूषण ही उठाए।उसी रात चोरों ने पास के एक और घर में भी सेंध लगाई। हालांकि, उस घर से उन्हें अधिक कुछ हाथ नहीं लगा। दूसरी वारदात से यह साफ है कि चोर इलाके की पूरी गतिविधियों पर पहले से नजर रखे हुए थे। दोनों घरों में चोरी की शैली लगभग एक जैसी थी, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि वारदात एक ही गिरोह ने की है।

घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घरों का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत भी इकट्ठा किए गए हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग बेहद चिंतित हैं। उनका कहना है कि रानीगंज के कई हिस्सों में हाल के दिनों में चोरी की वारदातें बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस गश्त न के बराबर है। लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और रात में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।इलाके के निवासी दीपक मंडल ने कहा, “अब तो रात को चैन से सोना भी मुश्किल हो गया है। हर किसी को डर है कि अगली बारी कहीं उनके घर की न हो।”पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा और इलाके में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।














Users Today : 23
Users Yesterday : 23