
आसनसोल : शनिवार की देर रात दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुई एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन मूर्तिकारों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब आसनसोल से उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज जा रही एक पिकअप वैन को पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही गुड़ाप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान हिंगलगंज निवासी विभाष मंडल, कोलकाता के रविन्द्र सरोवर क्षेत्र के रहने वाले निमाई दास और हाड़ोआ थाना क्षेत्र के कौशिक मंडल के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि सभी मृतक मूर्तिकार थे और छठ पूजा के अवसर पर मूर्तियाँ बनाने का कार्य पूरा कर अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि पीछे से आ रही गाड़ी तेज गति में थी, जिसके कारण चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और पिकअप को टक्कर मार दी।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। हादसे की वजह से कुछ समय के लिए दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाया और यातायात पुनः बहाल किया।
गुड़ाप थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।














Users Today : 20
Users Yesterday : 30