
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम ने छठ महापर्व की पावन बेला पर रविवार को आस्था, संस्कृति और स्वच्छता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। नगर निगम की ओर से पाँच विशेष प्रदर्शनी रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो नगर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण करते हुए श्रद्धालुओं के बीच छठ महापर्व का संदेश प्रसारित करेंगे।
इन रथों को छठ मइया के भजन, पारंपरिक गीतों और आकर्षक झाँकियों से सजाया गया है, जिससे नगर की सड़कों पर धार्मिक उल्लास का वातावरण व्याप्त हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम कार्यालय परिसर से किया गया, जहाँ चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप-सभापति, नगर पार्षदगण, एमआईसी सदस्य तथा नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।
चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि “छठ पर्व न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह अनुशासन, स्वच्छता और सामूहिकता का भी प्रतीक है। नगर निगम का यह प्रयास इसी दिशा में एक कदम है ताकि श्रद्धालुओं को छठ पर्व के दौरान स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।”

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने छठ पर्व को राज्यस्तरीय महापर्व का दर्जा देते हुए इसके आयोजन में विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। इसी के अनुरूप नगर निगम ने सभी घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सुविधा, अस्थायी चिकित्सा केंद्र और सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए हैं।
नगर निगम द्वारा गठित विशेष कार्यबल लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहा है। सफाईकर्मी दल दिन-रात कार्यरत हैं ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, प्रत्येक घाट पर सिविक वॉलंटियर और गोताखोर दल की तैनाती की गई है।
इस पहल के अंतर्गत जनजागरण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, जिनमें श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वे घाटों की स्वच्छता बनाए रखें और प्लास्टिक सामग्री का उपयोग न करें। प्रदर्शनी रथों के माध्यम से नगर निगम “स्वच्छ पर्व, सुंदर आसनसोल” का संदेश जन-जन तक पहुँचा रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम के इस प्रयास की सराहना की। बराकर निवासी संध्या देवी ने कहा, “नगर निगम द्वारा छठ पूजा से पहले की गई तैयारी और स्वच्छता व्यवस्था इस बार विशेष रूप से बेहतर है। प्रदर्शनी रथ देखकर मन में भक्ति की भावना जाग उठी।”

दूसरी ओर, कई सामाजिक संगठनों ने भी नगर निगम की इस पहल में सहयोग करने की घोषणा की है। समाजसेवी संस्थाओं ने घाटों पर मुफ़्त पेयजल वितरण और स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया है।
कार्यक्रम के समापन पर चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा, “छठ महापर्व सूर्य उपासना का प्रतीक है, जो प्रकृति, जल और जीवन के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रदर्शन करता है। नगर निगम का कर्तव्य है कि वह इस परंपरा को सम्मानपूर्वक आगे बढ़ाए।”
आसनसोल की सड़कों पर भक्ति संगीत और पारंपरिक व्रतगीतों की गूँज ने छठ पर्व के आगमन का स्वागत कर दिया है। नगरवासी अब उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने की तैयारियों में जुट चुके हैं और पूरे नगर में आस्था का उत्सव चरम पर है।














Users Today : 20
Users Yesterday : 30