
बराकर : शिल्पांचल के प्रसिद्ध गौरांग मंदिर में बुधवार को हुई चोरी की घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। मां अन्नपूर्णा देवी की प्रतिमा से करीब पांच लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने चोरी हो गए। यह घटना मंदिर की आस्था और सुरक्षा दोनों पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है।
मंगला आरती के बाद गायब मिले गहने
सूत्रों के अनुसार, सोमवार सुबह मंगला आरती के दौरान भक्तों ने देखा कि मां अन्नपूर्णा देवी के शरीर से सभी गहने अचानक गायब हैं। जब पुजारी हरेकृष्ण साधु बाबा को इसकी जानकारी दी गई तो वे तुरंत मंदिर पहुंचे और देखा कि प्रतिमा की नथ समेत अन्य आभूषण लापता हैं। इस दौरान यह भी सामने आया कि चोरों ने नथ निकालने के दौरान मूर्ति की नाक तोड़ दी, जिससे प्रतिमा खंडित हो गई।

आस्था पर हमला मान रहे हैं भक्त
घटना के बाद मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई। भक्तों का कहना था कि यह केवल चोरी नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था पर सीधा प्रहार है। लोगों ने कहा कि इस पवित्र स्थल पर हुई यह वारदात पूरे शहर के लिए शर्मनाक है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि चोरी हुए सामान में तीन सोने के नथ, एक मांगटीका, एक सोने का बाला और एक चांदी का बाक्स शामिल है।
मंदिर की गतिविधियों से परिचित व्यक्ति पर शक
पुजारी हरेकृष्ण साधु बाबा ने आशंका जताई कि यह काम किसी ऐसे व्यक्ति का हो सकता है जो मंदिर की दिनचर्या और ताले-चाबी की व्यवस्था से भलीभांति परिचित था। उन्होंने कहा कि “मां की प्रतिमा को क्षति पहुंचाना किसी अपराध से कम नहीं। यह भक्तों के मन को झकझोर देने वाली घटना है।”

पुलिस जांच में जुटी, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं
बराकर पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि चोर मंदिर के पीछे स्थित तालाब की दिशा से खिड़की तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे। मंदिर में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से जांच में मुश्किलें आ रही हैं। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की तलाश कर रही है।
श्रद्धालु बोले — सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए
गौरांग मंदिर बराकर का एक प्रमुख धार्मिक केंद्र है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन और भंडारे में हिस्सा लेते हैं। स्थानीय नागरिकों और भक्तों ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर मां की प्रतिमा की पुनः प्रतिष्ठा की जाए।














Users Today : 11
Users Yesterday : 30