
दुर्गापुर: सिर पर इमरजेंसी लाइट और बाल्टियां लेकर महिलाओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया l आवास प्रबंधक का भी घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया l दुर्गापुर के शोभापुर से सटे निजी आवास क्षेत्र में काफी तनाव है l उन आवास इकाइयों में लगभग 700 निवासी हैं। पीने का पानी, बिजली, लिफ्ट अभी भी बंद है और आवास की दीवारों में दरारें हैं। पर्याप्त सुरक्षा गार्ड नहीं होने से चोरी की आशंका भी बढ़ रही है l सेवा के बदले पैसे लेने पर भी उचित सेवा नहीं मिल पा रही है l इस आरोप पर सोमवार सुबह से ही भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है l प्रदर्शनकारी शताब्दी रॉय ने आरोप लगाया कि हाउसिंग अथॉरिटी ने सेवाएं देने के नाम पर हजारों रुपये लिए हैं l आवास प्राधिकरण प्रति माह करीब 30 से 40 लाख रुपये की वसूली करता है l हमने पानी के लिए हाउसिंग अथॉरिटी को 33 हजार रुपये का भुगतान किया लेकिन उन्होंने वह राशि नगर निगम अथॉरिटी को नहीं दी। जिसके कारण पेयजल सेवा भी बंद कर दी गयी l लेकिन हमारे विरोध के कारण उन्हें वह पैसा नगर निगम को देने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद सेवा सामान्य हो गयी l लेकिन अब पेयजल पाइप लाइनें जर्जर हो गई हैं और सस्ते पाइपों का प्रयोग किया जा रहा है। जिससे आवासों में समुचित पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता है l इसके अलावा बिजली की समस्या और लिफ्ट खराब होने की समस्या बनी रहती है l जब भारी बारिश होती है, तो बारिश का पानी भी घर के फर्श में घुस जाता है।” वंही आवास के प्रबंधक विजय डे ने पूरी तरह से निराधार शिकायत का दावा किया और कहा, “निवासी सेवाओं के लिए भुगतान किए जाने वाले पैसे का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसी कारण यह समस्या उत्पन्न हो रही है l फिर भी हम सेवा ठीक से देते हैं l















Users Today : 10
Users Yesterday : 37