
दुर्गापुर : न्यायिक परिसर के वातावरण में बुधवार को लोकतांत्रिक उत्साह का अनूठा नज़ारा देखने को मिला, जब दुर्गापुर महकमा बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। सुबह से ही कोर्ट कैंपस में अधिवक्ताओं का आवागमन बढ़ता गया और मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें बनती रहीं। मतदान प्रक्रिया के दौरान अधिवक्ताओं में उत्साह और सौहार्द साफ झलक रहा था।
बार एसोसिएशन के इस चुनाव में अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 97 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई। शहर और आस-पास के क्षेत्रों में पंजीकृत कुल 924 अधिवक्ताओं को मतदान का अधिकार प्राप्त था, जिनमें से अधिकांश ने सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना प्रारंभ कर दिया। मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और प्रवेश द्वार पर पहचान पत्र की जांच अनिवार्य की गई।
अध्यक्ष पद पर चार प्रमुख उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहा। वहीं महासचिव पद पर दो उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली। चुनावी माहौल में वरिष्ठ वकीलों के साथ-साथ युवा अधिवक्ता भी पूरे उत्साह के साथ चुनाव प्रक्रिया में भाग लेते दिखाई दिए। कई अधिवक्ताओं ने कहा कि इस बार का चुनाव संगठन के भावी नेतृत्व और कार्यशैली में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है।

परिसर में पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी, ताकि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद न हो सके। विशेष रूप से मुख्य प्रवेश द्वार और मतदान स्थल के आसपास सुरक्षा कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई थी। सुरक्षा के इस पुख्ता इंतज़ाम के चलते दिनभर चुनाव प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के आगे बढ़ती रही।
दिन के दौरान एक क्षण ऐसा भी आया, जब उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हल्की कहासुनी की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन चुनाव प्रबंधन समिति और पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप से स्थिति तुरंत शांत हो गई। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई। मतदानकर्मियों ने भी धैर्य और अनुशासन बनाए रखते हुए मतदान कार्य को सुचारू रखा।
चुनाव समाप्त होने के पश्चात अधिवक्ताओं के कार्यालय के बाहर समर्थकों की भीड़ देर शाम तक दिखाई दी। उम्मीदवारों के पक्ष में नारेबाजी भी होती रही, जबकि कुछ समर्थक मतगणना से पूर्व ही अपने उम्मीदवार की जीत का दावा करते नजर आए।
बार एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि मतगणना गुरुवार सुबह प्रारंभ होगी और परिणाम दोपहर तक आने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में नए नेतृत्व के उभरने की पूर्ण संभावना है, क्योंकि कई युवा अधिवक्ता इस बार बड़े पदों के लिए मैदान में उतरे हैं।

चुनाव समिति के सदस्यों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं ने परिपक्वता और अनुशासन का परिचय दिया है, जिससे यह चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित वातावरण में सम्पन्न हुआ। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सम्मान देते हुए संगठन आगे बढ़ेगा।
दुर्गापुर कोर्ट परिसर बुधवार को लोकतंत्र, पेशेवरिता और संस्थागत गरिमा के सुंदर संतुलन का साक्षी बना। अब सभी की निगाहें परिणामों पर टिकी हैं, जो संगठन की दिशा निर्धारित करेंगे।














Users Today : 6
Users Yesterday : 30