
दुर्गापुर : सोमवार को दुर्गापुर नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के नवनियुक्त उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव का स्थानीय नागरिकों और समाजसेवी संस्थाओं की ओर से भव्य स्वागत किया गया। कादा रोड स्थित महावीर अखाड़ा कमेटी की पहल पर आयोजित इस सम्मान समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हुए, जिनमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग, युवाओं के संगठन, महिला मंडल और वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।
कार्यक्रम का आयोजन कादा रोड स्थित हनुमान मंदिर परिसर में किया गया था। जैसे ही धर्मेंद्र यादव मंच पर पहुँचे, पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट और जयकारों से गूंज उठा। कमेटी के सदस्यों ने उन्हें फूलों की मालाओं और उत्तरीय ओढ़ाकर अभिनंदन किया। कई लोगों ने मंच पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी और भविष्य में नगर निगम के सुचारु विकास कार्यों की उम्मीद जताई।
महावीर अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष मिंटू चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि धर्मेंद्र यादव लंबे समय से समाजसेवा से जुड़े रहे हैं और हमेशा आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते आए हैं। उन्होंने कहा, “हमारी आशा है कि नगर निगम में नई जिम्मेदारी मिलने के बाद वे वार्डों की मूलभूत सुविधाओं जैसे सफाई, पेयजल और सड़क मरम्मत कार्यों पर विशेष ध्यान देंगे।”

वहीं अखाड़ा कमेटी के वरिष्ठ सदस्य शिवनाथ चौधरी और जयशंकर सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि यादव का उपाध्यक्ष पद पर चयन स्थानीय जनता के सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यादव का व्यक्तित्व मिलनसार और जनहितैषी है, जो उन्हें जनता का प्रिय बनाता है।
धर्मेंद्र यादव ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए सभी नागरिकों और कमेटी के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह सम्मान मेरे लिए सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। मैं हर संभव प्रयास करूंगा कि नगर निगम में पारदर्शिता और जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।”
उन्होंने आगे कहा कि दुर्गापुर तेजी से औद्योगिक शहर के रूप में विकसित हो रहा है, लेकिन साथ ही कई क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की समस्याएं बनी हुई हैं। “हमारा लक्ष्य यह रहेगा कि सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए, पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो और हर वार्ड में नागरिक सुविधाएँ सुलभ हों।”
धर्मेंद्र यादव ने कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि “नगर निगम के विकास में युवाओं की भूमिका अहम है। हम मिलकर स्वच्छ, हरित और आधुनिक दुर्गापुर के निर्माण की दिशा में काम करेंगे।” उन्होंने घोषणा की कि आने वाले दिनों में क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जनसुनवाई शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोग सीधे अपनी समस्याएं रख सकें।
समारोह में उपस्थित नागरिकों ने यादव के वक्तव्य पर तालियाँ बजाकर समर्थन जताया। वहीं महिला मंडल की सदस्य सावित्री देवी ने कहा कि “हमें उम्मीद है कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए भी विशेष योजनाएं लागू की जाएंगी।”
इस अवसर पर उपस्थित अरुण राय, लाल बाबू प्रसाद, ओम प्रकाश शर्मा, विनोद यादव, और मदन चौधरी जैसे गणमान्य लोगों ने भी धर्मेंद्र यादव को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि समाज में ऐसे जनसेवकों की आवश्यकता है जो सभी वर्गों की बात सुन सकें।

पूरे समारोह के दौरान क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। बच्चों और युवाओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नवनियुक्त उपाध्यक्ष का स्वागत किया। वहीं हनुमान मंदिर परिसर में लगे रंग-बिरंगे झंडे और फूलों की सजावट से पूरा इलाका उत्सव स्थल में बदल गया था।
समारोह के अंत में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि “मेरा दरवाजा हमेशा आम जनता के लिए खुला रहेगा। किसी को भी अपनी समस्या लेकर आने में हिचक महसूस नहीं होनी चाहिए। मैं हर वर्ग के लोगों के साथ मिलकर दुर्गापुर को एक आदर्श नगर बनाने का प्रयास करूंगा।”
कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी अरुण चौधरी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन मिंटू चौधरी ने किया। समारोह के समापन पर उपस्थित लोगों ने जयघोष करते हुए धर्मेंद्र यादव के उज्ज्वल भविष्य और नगर निगम के सर्वांगीण विकास की कामना की।














Users Today : 4
Users Yesterday : 30