दुर्गापुर : शुक्रवार को बुदबुद थाना क्षेत्र एक बार फिर खौफ और चिंता के साये में डूब गया, जब दामोदर नहर के पास से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। नहर की सतह पर तैरती एक लावारिस लाश को देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में बुदबुद थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, शव काफी हद तक सड़ी-गली अवस्था में था, जिससे उसकी पहचान करना कठिन हो गया है। युवक की आयु 30 से 35 वर्ष के बीच प्रतीत होती है। प्राथमिक जांच में शरीर पर चोटों के कई निशान मिलने से यह साफ संकेत मिल रहे हैं कि उसकी हत्या कहीं और की गई और बाद में शव को नहर में फेंक दिया गया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की शिकायतों का मिलान शुरू कर दिया है।

घटना स्थल पर जुटे लोगों में डर और बेचैनी साफ झलक रही थी। एक स्थानीय निवासी ने बताया, “सुबह-सुबह जब नहर के किनारे से तेज बदबू आने लगी, तब हमें किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ। पास जाकर देखा तो पानी में कुछ तैरता नजर आया, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी।” ग्रामीणों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से रात के समय इलाके में कुछ संदिग्ध लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी, लेकिन कोई ठोस जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि यह मामला योजना बद्ध हत्या का हो सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “शव की अवस्था से लगता है कि हत्या 48 घंटे से अधिक समय पहले हुई है। शरीर पर गहरे घाव और मारपीट के निशान मौजूद हैं, जो किसी हिंसक संघर्ष की ओर इशारा करते हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।”
शुक्रवार दोपहर फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और नहर के आसपास का विस्तृत निरीक्षण किया। मिट्टी के नमूने, मृतक के कपड़ों के अवशेष और आसपास पाए गए कुछ संदिग्ध वस्तुओं को जांच के लिए जब्त किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे कोई आपराधिक गिरोह शामिल है या मामला किसी पुरानी रंजिश का परिणाम है।

दूसरी ओर, बुदबुद थाना पुलिस ने क्षेत्र में जगह-जगह नाका जांच शुरू कर दी है। साथ ही, नहर किनारे वाले गांवों में लोगों से पूछताछ जारी है ताकि मृतक की पहचान शीघ्र की जा सके। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है। अधिकारियों को उम्मीद है कि नहर तक पहुंचने वाले रास्तों पर कुछ न कुछ सुराग अवश्य मिल सकता है।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि पिछले कुछ महीनों में बुदबुद और आसपास के इलाकों में आपराधिक गतिविधियां बढ़ी हैं, लेकिन रात के समय पुलिस गश्त उतनी सक्रिय नहीं दिखाई देती। ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
इधर, दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने भी इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त अधिकारियों को जांच में लगाया है। कमिश्नरेट के एक अधिकारी ने कहा, “हम सभी संभावित पहलुओं पर काम कर रहे हैं। मृतक की पहचान हमारे लिए सबसे अहम है, क्योंकि पहचान मिलने के बाद ही हत्या के कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी।”

शाम होते-होते नहर के आसपास पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया। जांच अधिकारी यह भी पता करने में लगे हैं कि शव को फेंकने के लिए नहर का यही स्थान क्यों चुना गया। कुछ पुलिसकर्मियों का मानना है कि यह जगह अपेक्षाकृत सुनसान रहती है, इसलिए अपराधियों ने इसे आसान रास्ता समझा होगा।
भीषण गर्मी के बावजूद पुलिस टीम मौके पर लगी रही और देर शाम तक तलाशी अभियान जारी रहा। फिलहाल, क्षेत्र में भय का वातावरण बना हुआ है, और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द ही हत्यारों तक पहुंचकर इस रहस्य से पर्दा उठा देगी।














Users Today : 3
Users Yesterday : 30