सालानपुर : शनिवार को सालानपुर ब्लॉक में सड़क अवसंरचना को सुदृढ़ करने हेतु दो महत्वपूर्ण मार्गों के निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत कर दी गई। यह कार्य जिला परिषद के पथश्री परियोजना के तहत किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे बराकर–बराबनी क्षेत्र के विधायक तथा आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, जिन्होंने नारियल फोड़कर और फीता काटकर दोनों सड़क परियोजनाओं का शुभारम्भ किया।

पहली सड़क परियोजना मुक्ताइचंडी हाट से फूलबेड़िया उच्च प्राथमिक विद्यालय तक बनाई जाएगी, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 98 लाख रुपये तय की गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस सड़क के जीर्ण-शीर्ण होने के कारण विद्यार्थियों, अभिभावकों और व्यापारियों को लंबे समय से आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस क्षेत्र के लिए परिवहन सुविधाएँ काफी सुगम होने की उम्मीद है।
दूसरी सड़क परियोजना कालिपाथर मुख्य मार्ग से मिजलाडी मोड़ तक तैयार की जाएगी। इस काम के लिए लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। लंबे समय से इस मार्ग की मरम्मत की मांग की जा रही थी, क्योंकि बरसात के मौसम में यहाँ बड़े-बड़े गड्ढे बन जाते थे, जिससे कई बार दुर्घटनाएँ भी हुई थीं।

उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक बिधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्यभर में विकास कार्य लगातार जारी हैं। उन्होंने बताया कि बाराबनी और सालानपुर ब्लॉक में पिछले कुछ वर्षों में बड़ी संख्या में सड़क, जलापूर्ति, विद्युत और सामुदायिक सुविधाओं से संबंधित परियोजनाएँ पूरी की गई हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आने वाले समय में क्षेत्र के हर गांव और पाड़ा तक बेहतर सड़क और आधारभूत सुविधा पहुँचाने का प्रयास जारी रहेगा।
इस अवसर पर जिला परिषद के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, पंचायत समिति के उपाध्यक्ष विद्युत मिश्र, सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के सह-अध्यक्ष भोला सिंह सहित कई अन्य स्थानीय प्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने नई सड़क परियोजनाओं को लेकर प्रशासन का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि काम गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाएगा।

शनिवार को हुए इस शुभारम्भ ने क्षेत्र की जनता में विकास की नई उम्मीदें जगाई हैं। ग्रामीणों का मानना है कि सड़क निर्माण पूरा होने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को लाभ मिलेगा, स्कूल–कॉलेज जाने वाले बच्चों को राहत मिलेगी और आवागमन अधिक सुरक्षित हो जाएगा। प्रशासन का दावा है कि दोनों सड़क परियोजनाओं पर तेजी से काम शुरू कर दिया जाएगा, ताकि जनता को यथाशीघ्र सुविधा मिल सके।














Users Today : 3
Users Yesterday : 30