
चित्तरंजन : चित्तरंजन में एक रेलवे अधिकारी के बंगले के बेसमेंट में डूबने से डेढ़ साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। चित्तरंजन थाने के प्रभारी निरीक्षक शेख इस्माइल अली ने बताया कि सोमवार को हुई इस घटना में चित्तरंजन थाने की पुलिस ने असामान्य मौत का मामला दर्ज किया है l मालूम हो कि चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के अधिकारी ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित बंगले में रहते हैं l बंगाल में आउटहाउस हैं l उज्ज्वल धीबर और उनकी पत्नी बबली धीबर और उनका डेढ़ साल का बच्चा महादेव उस आउटहाउस में रहते हैं। उज्ज्वल बाबू एक बसकर्मी हैं l बबली देवी नौकरानी का काम करती है l सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे महादेव बंगले के आंगन में पानी भरे चौबच्चा में किसी तरह गिर गयी l उस समय धीबर दंपत्ति आउटहाउस में नहीं थे l बाद में मामले का खुलासा हुआ l इसके बाद बच्चे को बचाकर चितरंजन केजी अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया l मंगलवार दोपहर आसनसोल जिला अस्पताल में बच्चे का पोस्टमार्टम किया गया l इस घटना पर चितरंजन रेल इंजन कारखाना मजदूर संघ और इंटक ने दुख व्यक्त किया है l
शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि बंगाला में पेड़ों को पानी देने के लिए चौबच्चा में पानी भरा गया था l डेढ़ वर्षीय महादेव वहीं गिर गया। पुलिस के मुताबिक, बच्चे के पिता और मां उस वक्त बगीचे में काम कर रहे थे l तभी किसी तरह बच्चा चौबाचा के पास चला गया और पानी में गिर गया l















Users Today : 11
Users Yesterday : 37