
आसनसोल : आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आज आसनसोल के रेल पार इलाके में स्थित कर्बला में बनाए गए मोहर्रम कैंप में पहुंचे l यहां पर उन्होंने मोहर्रम अखाड़ा कार्यक्रम में हिस्सा लिया l अखाड़ा कमेटी की तरफ से उनको पगड़ी पहनाई गई l इस मौके पर यहां आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर वसीम उल हक, पार्षद श्रावणी मंडल, कांग्रेस पार्षद एस एम मुस्तफा सहित इस क्षेत्र के तमाम बाशिंदे उपस्थित थे। इस मौके पर विधान उपाध्याय ने कहा कि पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल की भी यह परंपरा है कि हर कोई मिलजुल कर सभी त्योहारों को मनाता है l उन्होंने कहा कि आसनसोल की यह परंपरा आगे बढ़ती रहनी चाहिए और उनको पूरा भरोसा है कि आसनसोल के लोग इस परंपरा को आगे लेकर जाएंगे और सभी धर्म के त्योहारों को जिस तरह से लोग मिलजुल कर मनाते हैं l इसे भी उसी तरह से मनाया जाएगा l उन्होंने कहा कि हम सबको एक दूसरे के प्रति सौहार्द रखने की आवश्यकता है l ताकि सबका सही मायने में विकास हो l















Users Today : 11
Users Yesterday : 37