
आसनसोल-दुर्गापुर : आज मुहर्रम है l मुस्लिम समाज के त्यौहारों में से एक। यह त्योहार मुस्लिम समाज के लिए दुखद अवसर के रूप में देखा जाता है।आज दुर्गापुर के कोकोवेन थाना क्षेत्र और मेन गेट इलाके के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुहर्रम मनाया l मेनगेट क्षेत्र में ताजिया के साथ विशाल जुलूस निकला। इस बीच, कोकोवेन पुलिस स्टेशन में जुलूस के दौरान मुस्लिम युवाओं ने खेल खेला। राहगीर सुंदर खेल का आनंद लेते हैं। युवा महिलाएँ भी लाठी खेलती दिखी। मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना है। मुहर्रम में मुस्लिम समुदाय ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ देश की रक्षा का संदेश दिया।

वंही आसनसोल में भी शाम विभिन्न मोहर्रम कमेटियों द्वारा ताजिया व अखाड़ा निकाला गया। कुमारपुर, चेलीडांगा, तालपोखरिया, बुधा, हट्टनरोड रेलपार सहित विभिन्न इलाकों से निकाला गया अखाड़ा जीटी रोड पर पहुंचा। जीटी रोड पर अखाड़ा कमेटी के खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाये। वहीं इस दौरान ताजिया भी आकर्षण का केन्द्र बने रहे। पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। अखाड़ा में शामिल लोगों की सुविधा के लिए नगरनिगम, आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी, महावीर स्थान, टीएमसी जिला कमेटी, आसनसोल बाजार कमेटी, कांग्रेस समेत विभिन्न संगठनों द्वारा शिविर लगाया था।















Users Today : 36
Users Yesterday : 23