
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 46 नंबर वार्ड इलाके में एक तालाब भराई का मामला सामने आया है l आरोप है की स्थानीय कुछ लोगों द्वारा एक तालाब को भरने की कोशिश की जा रही थी, इसे लेकर आसनसोल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष और भाजपा पार्षद चैताली तिवारी से बात की तों उन्होंने कहा कि टीएमसी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए तालाब भरने सहित अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त रहना कोई नई बात नहीं है l उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने आसनसोल नगर निगम से कई बार लिखित तौर पर शिकायत दर्ज कराई है l लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है l उन्होंने कहा कि सिर्फ एक वार्ड में नहीं आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में इस तरह से तालाबों की भराई की जा रही है l वही इस बारे में जब एमएमआईसी गुरदास चटर्जी से बात की तो उन्होंने कहा कि 46 नंबर वार्ड में तालाब भरने की एक खबर आई थी l उन्होंने तुरंत बीएलआरओ को इसकी जानकारी दी l आज दफ्तर से एक टीम गई थी l जिसने वहां का जायजा लिया और देखा गया कि वहां पर तालाब को भरने की कोशिश की जा रही थी l वहां के स्थानीय लोगों का कहना है की पार्किंग बनाने के लिए यह काम किया जा रहा था l गुरदास चटर्जी ने कहा की वजह चाहे कुछ भी हो तालाब भरने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का स्पष्ट निर्देश है कि अगर कोई तालाब को भरने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी l















Users Today : 12
Users Yesterday : 37