
कुल्टी : आज कांग्रेस की तरफ से गिरजा मोड इलाके में स्थित पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं द्वारा कुल्टी के प्रियदर्शनी हाई स्कूल पर सवाल खड़े किए गए l इनका कहना है कि जिस जमीन पर यह स्कूल बनी हुई है वह जमीन सेल की है l जो 1992 में उनको लीज पर मिली थी, लेकिन लीज की मियाद 2022 में खत्म हो गई l इसको लेकर सेल द्वारा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है l उन्होंने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि एक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ इस तरह की शिकायत दर्ज कराई जा रही है l उन्होंने इस बात पर हैरानी जाताया है कि जब किसी आम आदमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो पुलिस उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करती है l लेकिन स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है l उन्होंने कहा कि अगर इससे द्वारा कल स्कूल भवन पर कब्जा कर लिया गया तो उस स्कूल में पढ़ने वाले हजारों बच्चों का क्या होगा? उन्होंने कहा कि उनको आरटीआई के जरिए पता चला है कि स्कूल में बिजली का बिल भी जमा नहीं किया जाता और स्कूल प्रबंधन सेल से चोरी करके बिजली का उपयोग कर रही है l इसके बावजूद यहां पर स्कूल की फीस कितनी ज्यादा है कि एक आम घर का बच्चा उस स्कूल में नहीं पढ़ सकता। उन्होंने बताया कि कांग्रेस की तरफ से इन सभी मामलों की जानकारी देते हुए एडीएम एजुकेशन से संपर्क किया गया है l उन्होंने आश्वासन दिया है कि इन शिकायतों पर जांच करके दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी















Users Today : 12
Users Yesterday : 37