
आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के सभाहर में डेंगू को लेकर प्रशासन की उच्चस्तरीय बैठक, बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए जिला के तमाम बड़े अधिकारियो की बैठक आसनसोल नगर निगम में बुलाई गई है l इस बैठक में जिला शासक एस पोन्नाबोलम, उप जिला शासक, जिला अस्पताल के सीएमओएच, आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपध्याय, उप मेयर वाशिंमूल हक़, नगर निगम के कमिशन्नर सहित स्वस्थ विभाग के अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित है l मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा अगले वर्ष लगभग हजार लोग डेंगू से प्रभावित हुए थे इसी लीये ये बैठक बुलाई गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सेवा दी जाये l बैठक में सभी स्वस्थ अधिकारी सफाई कर्मियों को निर्देश दिया गया है अगली बार जिस इलाके में ज्यादा असर देखा गया था, उस इलाके में ज्यादा सतर्कता बरतनी होंगी l वंही जिलाशासक ने कहा ये रूटीन मीटिंग थी l अबतक सब कंट्रोल में है l कार्यों को लेकर चर्चा किया गया है आगे फिर एक बैठक किया जायेगा l















Users Today : 12
Users Yesterday : 37