सालानपुर (आसनसोल) : सोमवार को सालानपुर थाना क्षेत्र में जमीन सौदे से जुड़े एक गंभीर मामले का खुलासा हुआ, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी। जमीन खरीद के लिए दिए गए एडवांस रुपये वापस मांगने पर एक व्यक्ति को जबरन वाहन में बैठाकर बंदूक की नोक पर धमकाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से हथियार बरामद होने के बाद पूरे मामले ने गंभीर आपराधिक रूप ले लिया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान जॉय गोरांई के रूप में हुई है, जो फुलबेरिया-बोलकुंडा ग्राम पंचायत अंतर्गत बोलकुंडा गांव का निवासी है। आरोपी के कब्जे से एक बंदूक बरामद की गई है, जबकि घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस संबंध में पीड़ित पल्लब तिवारी की शिकायत पर रूपनारायणपुर फांड़ी में मामला दर्ज किया गया था, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा।
मामले की पृष्ठभूमि में बताया गया कि सालानपुर के सामडी पंचायत अंतर्गत पहाड़गोड़ा इलाके में एक जमीन के सौदे को लेकर पल्लब तिवारी और जॉय गोरांई के बीच लेन-देन हुआ था। पल्लब ने जमीन के लगभग 33 प्रतिशत हिस्से की खरीद के लिए जॉय को एक लाख रुपये एडवांस के रूप में दिए थे। शुरुआती बातचीत के दौरान सौदा सही प्रतीत हो रहा था, लेकिन बाद में जब पल्लब ने जमीन के दस्तावेजों की जांच कराई, तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया।
जांच में पता चला कि जिस जमीन को बेचने का दावा किया जा रहा था, उसके असली मालिक ने वह जमीन पहले ही किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी थी। इस जानकारी के बाद पल्लब ने जॉय से अपने एडवांस रुपये वापस करने की मांग की। यहीं से दोनों के बीच तनाव शुरू हो गया। कई बार पैसों को लेकर कहासुनी और विवाद हुआ, लेकिन समाधान नहीं निकल सका।
पीड़ित के अनुसार, रविवार दोपहर जॉय ने उसे केंदुआडी चौराहे पर मिलने के लिए बुलाया। वहां पहुंचते ही जॉय ने अपनी बोलेरो गाड़ी में बैठने को कहा। बातचीत के दौरान जब पल्लब ने एक बार फिर अपने पैसे लौटाने की बात उठाई, तो माहौल अचानक बदल गया। आरोप है कि जॉय ने गाड़ी के अंदर ही बंदूक निकालकर पल्लब की कनपटी पर तान दी और उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देने लगा।
गाड़ी के अंदर हो रहे विवाद की भनक आसपास मौजूद लोगों को लग गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए पल्लब को किसी तरह वाहन से बाहर निकाला और तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस दौरान आरोपी मौके से भागने की कोशिश करता रहा, लेकिन लोगों की सतर्कता के चलते वह सफल नहीं हो सका।

सूचना मिलते ही रूपनारायणपुर फांड़ी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी जॉय गोरांई को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी से जमीन सौदे और हथियार के स्रोत को लेकर सवाल किए जा रहे हैं।
सोमवार को आरोपी को आसनसोल अदालत में पेश किया गया, जहां पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिमांड की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सिर्फ ठगी का मामला नहीं, बल्कि हथियार के बल पर जान से मारने की धमकी देने का गंभीर अपराध है। जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि आरोपी किसी बड़े आपराधिक गिरोह से जुड़ा तो नहीं है।
इस घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन के नाम पर इस तरह की ठगी और हथियार का इस्तेमाल कानून-व्यवस्था के लिए खतरा है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गहराई से जांच की जाएगी और दोषी को कड़ी सजा दिलाने के लिए हर कानूनी कदम उठाया जाएगा।















Users Today : 9
Users Yesterday : 37