
आसनसोल : बंगाल का आलू दूसरे राज्यों में नहीं जाने दिया जा रहा है l बताया जा रहा है राज्य सरकार द्वारा यह आदेश आया है कि बंगाल से आलू बाहरी राज्य ना भेजा जाये l इसीलिए आलू लदे ट्रकों को आसनसोल झारखंड सीमा डीबूडीह चेक पोस्ट के पास रोका जा रहा है l बंगाल से झारखंड बिहार जाने वाले आलू लदे ट्रकों को प्रशासन द्वारा रोका जा रहा है। प्रशासन वाहन चालकों से उसी स्थान पर लौटने के लिए कह रहा है जहां से वाहन भरा गया था। बंगाल के आलू की गाड़ियां बाहरी राज्य नहीं जाएंगी। इस घटना से ट्रक का ड्राइवर मुश्किल में है l उनलोगों का कहना है आलू कच्चा माल है। बर्बाद हो जायेगा l ऐसे फैसलों से ट्रक चालकों को नुकसान होगा। हालांकि सूत्र के अनुसार राज्य सरकार का ऐसा फैसला आसमान छूती कीमतों को कम करने के लिए लिया गया है l अगर बंगाली आलू बंगाल में होगा तो लोगों को थोड़ा कम कीमत पर मिलेगा l हालांकि, उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद ही पुलिस बैरिकेड लगाया गया है l सभी ट्रको की जांच की जा रही है l वहीं अगर यह आलू की ट्रक है तो पुलिस उसे जब्त कर वापस लौटाने की बात कह रही है l















Users Today : 35
Users Yesterday : 23