आसनसोल : कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत शांति नगर इलाके में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क निर्माण सामग्री से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर रिहायशी इलाके में जा घुसा। हादसे में कई मकानों को आंशिक क्षति पहुँची, जबकि एक बड़ी दुर्घटना टल गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन इलाके के लोग दहशत में आ गए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शांति नगर निवासी विनय शर्मा और उनके छोटे भाई संजय शर्मा के बीच बुधवार रात किसी घरेलू विवाद को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी। विवाद के बाद संजय शर्मा घर से निकल गया और सड़क निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री से लदे ट्रक को लेकर निकल पड़ा। बताया जा रहा है कि यह ट्रक इलाके में चल रहे एक निर्माण कार्य से जुड़ा हुआ था।
गुरुवार तड़के ट्रक को तेज गति से ले जाते समय चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। ट्रक पहले एक चारपहिया वाहन से टकराया, फिर सड़क किनारे बने दो मकानों से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकानों का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और सड़क किनारे बना नाला टूट गया। ट्रक का एक पहिया नाले में फंस जाने से वाहन वहीं अटक गया, जिससे और बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ देर के लिए पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि ट्रक नाले में नहीं फंसता, तो किसी घर में घुस सकता था और बड़ी जनहानि हो सकती थी।
गुरुवार सुबह विनय शर्मा ने नियामतपुर फाड़ी में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि संजय शर्मा ने ट्रक में लदी लगभग एक क्विंटल निर्माण सामग्री पहले ही बेच दी थी और शेष सामग्री के साथ ट्रक लेकर फरार होने की कोशिश कर रहा था। पुलिस इस आरोप की भी गंभीरता से जांच कर रही है।

सूचना मिलने पर नियामतपुर फाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त क्षेत्र का मुआयना किया। ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ट्रक किसके नाम पर पंजीकृत है, निर्माण सामग्री कहां से लाई गई थी और इसे बेचने या ले जाने के पीछे क्या उद्देश्य था।
घटना के बाद शांति नगर और आसपास के इलाकों में लोगों में आक्रोश है। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि रात के समय भारी वाहनों की आवाजाही पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रिहायशी इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती बरती जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।















Users Today : 2
Users Yesterday : 37