
जा मुड़िया : शनिवार को श्रीपुर इलाके में बाईपास के निकट पीएचई विभाग द्वारा पानी के अवैध कनेक्शन काटे गए l आपको बता दें कि पीएचई विभाग द्वारा पिछले तीन दिनों से मुख्य पाइप लाइन से जिन्होंने अवैध रूप से कनेक्शन लिया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है l आज श्रीपुर इलाके में बाईपास के निकट जिन लोगों ने भी अवैध रूप से पानी का कनेक्शन लिया है l जेसीबी के सहारे उस कनेक्शन को काट दिया गया l इस अंचल में करीब 40 होटल कारखाने एवं अन्य कमर्शियल संस्थानों पर अवैध कनेक्शन लेने का आरोप है l उन पर कार्रवाई के लिए पीएचई ने जामुड़िया थाना को पत्र भी दिया है। पीएचई की इस कार्रवाई से अवैध कनेक्शन लेनेवालों में हड़कंप मच गया है।















Users Today : 15
Users Yesterday : 37