आसनसोल : नए वर्ष की शुरुआत के साथ ही रेल यात्रियों के लिए व्यापक बदलावों की सौगात सामने आई है। 1 जनवरी 2026 से देशभर के 18 रेलवे जोन और 70 रेल मंडलों में नई रेल समय सारिणी लागू कर दी गई है। इसके तहत पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे ने परिचालन सुधार, तकनीकी उन्नयन और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अनेक ट्रेनों के समय, रूट और फ्रीक्वेंसी में बड़े स्तर पर संशोधन किया है। यह बदलाव खासकर आसनसोल, धनबाद, हावड़ा जैसे व्यस्त रेल मंडलों को सीधे प्रभावित करेगा।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, नई समय सारिणी में 45 एक्सप्रेस ट्रेनों और लगभग 203 पैसेंजर ट्रेनों के समय में 5 मिनट से लेकर 1 घंटे तक का परिवर्तन किया गया है। वहीं, कई मेमू और लोकल ट्रेनों के फेरों में कटौती की गई है, जबकि यात्रियों की मांग और यात्री दबाव को देखते हुए कुछ रूटों पर इनके विस्तार का निर्णय भी लिया गया है। रेलवे का दावा है कि इन बदलावों से परिचालन सुचारु होगा और ट्रेनों की समयपालन क्षमता में सुधार आएगा।
नई समय सारिणी के तहत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। वनांचल एक्सप्रेस अब भागलपुर स्टेशन पर पहले की तुलना में 45 मिनट देरी से पहुंचेगी। वहीं, हावड़ा–टिटलागढ़ एक्सप्रेस, दीघा–मालदा टाउन एक्सप्रेस और एलटीटी–भागलपुर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को कुछ मिनट पहले या बाद में चलाया जाएगा। इसके अलावा टाटा–गोड्डा एक्सप्रेस के समय में भी संशोधन किया गया है। साहिबगंज–जमालपुर और भागलपुर–हंसडीहा रूट की लोकल ट्रेनों में भी उल्लेखनीय बदलाव किए गए हैं, जिससे रोजमर्रा के यात्रियों को नई समय-सारिणी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनानी होगी।
लोकल यात्रियों के लिए एक अहम निर्णय के तहत 15 ईएमयू लोकल ट्रेनों के रूट का विस्तार किया गया है। हावड़ा–आरामबाग, हावड़ा–तारकेश्वर, आरामबाग–हावड़ा और तारकेश्वर–हावड़ा रूट की कई लोकल ट्रेनें अब गोघाट तक जाएंगी। सियालदह–राणाघाट लोकल को शांतिपुर तक बढ़ाया गया है, जबकि बिबादी बाग–बैरकपुर और बैरकपुर–सियालदह लोकल ट्रेनों को कल्याणी तक विस्तारित किया गया है। इसी तरह, बर्दवान–तीनपहाड़ मेमू ट्रेनों को साहिबगंज तक बढ़ाया गया है, जिससे ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
नई समय सारिणी में लोकल ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी में भी बदलाव किया गया है। हसनाबाद–बारासात और बारासात–हसनाबाद लोकल, जो अब तक सप्ताह में छह दिन चलती थीं, अब प्रतिदिन चलेंगी। इसके विपरीत, कुछ सियालदह–बैरकपुर और बैरकपुर–बिबादी बाग लोकल ट्रेनों को सप्ताह में छह दिन तक सीमित किया गया है। इससे यात्रियों को समय सारिणी पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

मेमू और पैसेंजर ट्रेनों पर भी इस नई व्यवस्था का असर स्पष्ट दिखाई देगा। रेलवे ने सेक्शनल स्पीड बढ़ाने के उद्देश्य से कई पैसेंजर ट्रेनों के स्टेशनों पर ठहराव समय को कम कर दिया है, ताकि एक्सप्रेस ट्रेनों को निर्बाध मार्ग मिल सके। इसके चलते धनबाद, आसनसोल और हावड़ा डिवीजन की अनेक मेमू ट्रेनों के समय में 10 से 20 मिनट तक का अंतर आएगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे 1 जनवरी या उसके बाद यात्रा करने से पहले ट्रेन के समय की पुष्टि अवश्य कर लें। इसके लिए एनटीईएस ऐप, रेलवे हेल्पलाइन 139 और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करने की सलाह दी गई है।
इसी क्रम में रेलवे ने यात्रियों को डिजिटल सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से रेलवन मोबाइल ऐप पर विशेष प्रोत्साहन योजना की भी घोषणा की है। 14 जनवरी से 14 जुलाई तक रेलवन ऐप के माध्यम से जनरल टिकट बुक करने पर यात्रियों को तीन प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से भुगतान करने पर यह छूट लागू होगी, जबकि आर-वॉलेट से भुगतान करने पर पहले से ही कैशबैक की सुविधा जारी रहेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दोहरीकरण, विद्युतीकरण और नई पटरियों के निर्माण के बाद ट्रेनों की बढ़ी हुई गति का लाभ यात्रियों तक पहुंचाने के लिए यह बदलाव आवश्यक थे। इससे यात्रा समय घटेगा, समयपालन सुधरेगा और रेल सेवा अधिक विश्वसनीय बनेगी। नई समय सारिणी के साथ रेलवे ने वर्ष 2026 की शुरुआत को यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।















Users Today : 36
Users Yesterday : 23