आसनसोल : रविवार की देर रात आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के आज़ाद बस्ती इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई, जब जुए का विरोध करने पर एक युवक पर तलवार, लोहे की रॉड और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हिंसक झड़प में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और भारी पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लंबे समय से अवैध जुए का अड्डा संचालित हो रहा है, जिसे लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं। इसी सिलसिले में रविवार रात एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए।
मामले में फैज़ेआम पुलिस फाड़ी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता मोहम्मद तन्नू ने आरोप लगाया है कि सूरज नामक व्यक्ति अपने भाइयों और साथियों के साथ मिलकर इलाके में जुए का अड्डा चलाता है, जहां नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री भी होती है। शिकायत में सूरज, समीर, बंटी, राज, जेलानी, शामू, खलील, आमिल सहित कई लोगों के नाम दर्ज किए गए हैं, जबकि करीब 10 अन्य अज्ञात लोगों के भी शामिल होने की बात कही गई है।

शिकायत के मुताबिक, रविवार देर शाम सूरज के जुए के अड्डे पर किसी जुआरी से उसका झगड़ा हो गया। झगड़ा बढ़ते-बढ़ते पास के इलाके तक पहुंच गया, जहां नसीम नामक युवक रैकेट खेल रहा था। नसीम ने जब विवाद शांत कराने की कोशिश की तो आरोप है कि हमलावरों ने उससे उलझना शुरू कर दिया। पहले कहासुनी हुई, फिर देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गई।
आरोप है कि इसके बाद सूरज ने अपने भाइयों और साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में कई लोग तलवार, लोहे की रॉड और अन्य हथियार लेकर वहां पहुंच गए और नसीम पर हमला कर दिया। हमले के दौरान चारों तरफ से ईंट-पत्थर भी बरसाए गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
इस हिंसा में मोहम्मद तन्नू, नसीम, शमीम और तनवीर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों को गहरी चोटें आई हैं, हालांकि सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। एहतियातन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वहीं, आरोपित पक्ष के रिश्तेदार सलीम ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह विवाद जुआरियों और शराब के नशे में धुत लोगों के बीच आपसी झगड़े से शुरू हुआ था, जिसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। उन्होंने अवैध जुए के आरोपों को भी गलत बताया।
फिलहाल, इस घटना ने एक बार फिर आसनसोल के संवेदनशील इलाकों में अवैध गतिविधियों और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।















Users Today : 36
Users Yesterday : 23