आसनसोल : रविवार को आसनसोल के भगतपाड़ा इलाके में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर एक सराहनीय पहल देखने को मिली। आगामी माध्यमिक परीक्षा से पहले विद्यार्थियों और अभिभावकों में बढ़ते मानसिक दबाव को कम करने के उद्देश्य से आकाश एजुकेशन सेंटर ने कक्षा 10 के छात्रों के लिए विशेष मॉक टेस्ट का आयोजन किया। इस अभ्यास परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए और वास्तविक परीक्षा जैसा माहौल अनुभव किया।

कोचिंग सेंटर के प्रशिक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा नजदीक आते ही छात्रों में घबराहट और आत्मविश्वास की कमी देखने को मिलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मॉक टेस्ट की योजना बनाई गई। उन्होंने बताया कि छात्रों की तैयारी का आकलन करने के लिए अलग-अलग पैटर्न में 60 और 90 अंकों की परीक्षाएं ली जाती हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि साल भर की पढ़ाई कितनी कारगर रही है।
उन्होंने कहा कि हिंदी माध्यम के छात्रों में अक्सर गणित और अंग्रेजी विषय को लेकर अधिक कठिनाई देखी जाती है। ऐसे में मॉक टेस्ट के माध्यम से कमजोर बिंदुओं की पहचान कर उन्हें सरल तरीके से समझाया जाता है, ताकि परीक्षा के समय छात्र आत्मविश्वास के साथ प्रश्न हल कर सकें।

वहीं, सेंटर से जुड़े आकाश भगत ने बताया कि रविवार को करीब 120 छात्रों का मूल्यांकन किया गया। इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य बच्चों के भीतर परीक्षा को लेकर डर को कम करना और आत्मबल को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि कई बार छात्र विषय जानते हुए भी घबराहट के कारण बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते।
आकाश एजुकेशन सेंटर की यह पहल न केवल छात्रों के लिए उपयोगी साबित हो रही है, बल्कि अभिभावकों को भी यह भरोसा दिला रही है कि उनके बच्चे सही दिशा में तैयारी कर रहे हैं। शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मॉक टेस्ट छात्रों को मानसिक रूप से मजबूत बनाकर परीक्षा में सफलता की राह आसान करते हैं।















Users Today : 35
Users Yesterday : 23