आसनसोल : गुरुवार को आयोजित श्याम महोत्सव की भव्य शोभायात्रा ने शहर के धार्मिक वातावरण को भक्तिमय बना दिया। रंग-बिरंगे झंडों, भजनों और जयकारों के बीच निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंगूशाव मोड़ से रहालेन श्याम मंदिर तक पहुंची शोभायात्रा श्रद्धा, आस्था और सामाजिक सहभागिता का सुंदर उदाहरण बनी।

इस अवसर पर युवा भाजपा नेता, समाजसेवी एवं व्यवसायी कृष्णा प्रसाद ने भी शोभायात्रा में सहभागिता कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के साथ कदम से कदम मिलाते हुए श्याम बाबा के जयघोष लगाए। धार्मिक आस्था से ओतप्रोत वातावरण में उन्होंने भक्तों के साथ यात्रा में शामिल होकर आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।

कृष्णा प्रसाद ने शोभायात्रा के दौरान बड़े ध्वज को धारण कर कुछ दूरी तक यात्रा में भाग लिया। उनके इस सहभाग से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। लोग उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते और भक्ति भाव से उन्हें शुभकामनाएं देते नजर आए। यात्रा मार्ग पर हर ओर भजनों की धुन और जय श्री श्याम के उद्घोष गूंजते रहे।
शोभायात्रा के समापन पर कृष्णा प्रसाद रहालेन स्थित श्याम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्याम बाबा के दरबार में शीश नवाकर क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि और मंगल की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और आपसी सद्भाव को मजबूत बनाते हैं।

गुरुवार को निकली यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक उत्सव रही, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक आस्था का भी प्रतीक बनी। आयोजन में युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं की समान सहभागिता ने यह संदेश दिया कि परंपरा और संस्कृति को जीवित रखने में समाज के हर वर्ग की भूमिका अहम है। श्याम महोत्सव की यह यात्रा श्रद्धालुओं के मन में भक्ति और उल्लास की अमिट छाप छोड़ गई।















Users Today : 30
Users Yesterday : 23