आसनसोल : पश्चिम बंगाल की सियासत में अपनी उपस्थिति को और प्रभावशाली बनाने की दिशा में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने पश्चिम बर्धमान जिले में शक्ति प्रदर्शन किया। गुरुवार की शाम आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रेलपार इलाके में पार्टी की ओर से ‘हालत-ए-हाज़रा’ नामक जनसभा आयोजित की गई, जिसके साथ जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। ठंड के मौसम में आयोजित इस कार्यक्रम ने राजनीतिक के साथ-साथ सामाजिक सरोकार का संदेश दिया।

रेलपार के खान स्ट्रीट, वार्ड नंबर 26 में हुए इस आयोजन का नेतृत्व पश्चिम बंगाल AIMIM के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बर्धमान जिला अध्यक्ष दानिश अज़ीज़ ने किया। कड़ाके की सर्दी के बावजूद बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जनसभा के दौरान पार्टी झंडों और नारों से पूरा इलाका AIMIM के रंग में नजर आया।
सभा को संबोधित करते हुए दानिश अज़ीज़ ने कहा कि AIMIM केवल सत्ता की राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि वह समाज के उन वर्गों की आवाज़ बनना चाहती है, जिन्हें लंबे समय से अनदेखा किया गया है। उन्होंने कहा कि रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर मौजूदा राजनीतिक दल विफल साबित हुए हैं। AIMIM इन सवालों को मजबूती से उठाते हुए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।
दानिश अज़ीज़ ने यह भी स्पष्ट किया कि पश्चिम बर्धमान जिला पार्टी की प्राथमिकताओं में शामिल है और यहां संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त किया जा रहा है। उनका कहना था कि जनता के बीच लगातार संवाद और सेवा कार्यों के जरिए AIMIM भरोसे का रिश्ता बनाना चाहती है।

जनसभा के साथ आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम ने आयोजन को सामाजिक रंग दिया। सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। पार्टी नेताओं ने कहा कि AIMIM की राजनीति का आधार केवल भाषण नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर लोगों के दुख-दर्द में सहभागी बनना है। ठंड में राहत पाकर लोगों के चेहरे पर संतोष दिखाई दिया।
इस मौके पर पश्चिम बर्धमान जिला AIMIM के कई प्रमुख नेता मंच पर उपस्थित रहे। जिला महासचिव एजाज अहमद, संयुक्त सचिव एडवोकेट मेराज हाशमी, जिला उपाध्यक्ष अनवर हुसैन, आईटी प्रभारी साजिद खान सहित कार्यकारी अध्यक्ष नदीम अख्तर, आतिफ मल्लिक और शोहरत आलम ने भी सभा को संबोधित किया। इसके अलावा हीरापुर विधानसभा प्रभारी मोहम्मद मंसूर आलम, आसनसोल के नेता मोहम्मद शहजाद और वार्ड स्तर के कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से AIMIM पश्चिम बर्धमान और आसनसोल क्षेत्र में अपनी संगठनात्मक जड़ें मजबूत करने में जुटी है। जनसभाओं, सामाजिक गतिविधियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं के सहारे पार्टी आने वाले समय में अपनी राजनीतिक भूमिका को और विस्तार देने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है।















Users Today : 30
Users Yesterday : 23