
कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 70 एल.सी मोड के नाली का स्लैब टूट जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। जिसको लेकर बीजेपी युवा नेता जिशान कुरैशी ने आसनसोल नगर निगम के मेयर को पत्र लिखकर जल्द से जल्द ठीक करवाने का आग्रह किया।और इस संबंध में जिशान कुरैशी ने बताया कि वार्ड नंबर 70 के एलसी मोड़ के नाली पर बना स्लैब काफी दिनों से टूटा पड़ा हुआ है। वही नाली में कचरा भी भरा पड़ा है। यह सड़क 4 से 5 वार्डो के जोड़ती है और झनकापुरा, कुल्टी लोको लाइन, केंदुआ बाजार,कुल्टी हिंदी बालिका, केंदुआ हाई स्कूल तथा क्वार्टर इलाके के लोगों के आने-जाने का मुख्य मार्ग है।















Users Today : 15
Users Yesterday : 37