
देवघर : देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में सावन के पहले दिन पहली सोमवारी को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़। सावन माह का आज पहला दिन है और पहले ही दिन बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंचे हैं और सुबह 4 बजे से ही बाबा पर जलाभिषेक कर रहे हैं बिहार के सुल्तानगंज से जल लेकर 105 किलोमिटर की पैदल यात्रा कर और सड़क मार्ग से भी कावरियां देवघर पहुंच रहे हैं सावन माह को सबसे पवित्र माह माना जाता है यही कारण ही की सावन माह में श्रद्धालुओ शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपनी मन्नते मांगते हैं और देश विदेश से श्रद्धालू देवघर भी बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सोमवार का दिन विशेष माना जाता है और आज सावन का पहला दिन के साथ ही आज सावन की पहली सोमवारी हैं जिसके कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं। बाबा पर जलाभिषेक के लिए देवघर जिला प्रशासन की और से मुकमल तैयारियां की गई है जगह जगह पुलिस बल और मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। और सीसीटीवी कैमरे के साथ भी मेला पर निगरानी की जा रही है। सुबह से ही श्रद्धालू अरघा के माध्यम से बाबा पर जल चढ़ा रहे हैं। बोल बम जय शिव हर हर महादेव के नारे के साथ पूरा बाबा नगरी गुंजमान हो रहा है ।















Users Today : 21
Users Yesterday : 23