
दुर्गापुर : इलाके में अपराध, असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं l लेकिन अपराधी आराम से घूम रहे हैं l और यह सब तृणमूल के समर्थन से चल रहा है l ऐसे ही शिकायत को लेकर भाजपा ने मंगलवार को दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाने का घेराव किया l बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक थाने के अंदर ही प्रदर्शन करने लगे l पुलिस को घेरकर विरोध प्रदर्शन किया गया l न्यू टाउनशिप थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में आयी l बर्दवान दुर्गापुर भाजपा के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी ने शिकायत की, “शराब और जुए पर हर तरफ प्रतिबंध लगाया गया है इसके बावजूद धड़ल्ले से यह हो रहा है। अगर हम विरोध करते हैं तो तृणमूल के बदमाश हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला कर रहे हैं। हम विरोध में पुलिस स्टेशन का घेराव कर रहे हैं। न्यू टाउनशिप इलाके में तृणमूल के बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।” यदि नहीं किया गया, तो हम बड़े आंदोलन करेंगे।” पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल के उपाध्यक्ष उत्तम मुखोपाध्याय ने कहा, “भाजपा ने अब प्रचार पाने के लिए नाटक शुरू कर दिया है। राज्य की पुलिस कोई रंग नहीं देखती है और कहीं भी किसी भी अपराध पर नकेल कसती है। राज्य में भाजपा को जनता ने नकार दिया है इसलिए बी जे पी ये सब नाटक कर रही है l















Users Today : 18
Users Yesterday : 37