बर्नपुर : सोमवार को तृणमूल कांग्रेस संगठन में एक अहम निर्णय लेते हुए वार्ड नंबर 97 के पार्षद अनूप कुमार माजी को दूसरी बार जिला महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस फैसले के साथ ही पार्टी नेतृत्व ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले वह किसी भी प्रकार का जोखिम उठाने के मूड में नहीं है और अनुभवी तथा जमीनी नेताओं पर ही भरोसा कायम रखना चाहती है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, अनूप कुमार माजी इससे पहले आसनसोल टाउन ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे। संगठनात्मक फेरबदल के दौरान उन्हें उस पद से मुक्त कर जिला कमेटी में महासचिव बनाया गया था। अब एक बार फिर उन्हें उसी पद पर दोहराकर तृणमूल नेतृत्व ने उनकी कार्यक्षमता, संगठन कौशल और क्षेत्र में पकड़ पर भरोसे की मुहर लगाई है। माना जा रहा है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण सीट पर मिली हार से सबक लेते हुए पार्टी इस बार कोई चूक नहीं करना चाहती।
सोमवार को पद की पुष्टि के बाद अनूप कुमार माजी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, वह उस पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आसनसोल दक्षिण सीट से तृणमूल कांग्रेस जिस भी उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी, उसकी जीत सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी। इसके लिए बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा और हर वर्ग के लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व से मिले दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा और संगठनात्मक अनुशासन पर विशेष जोर रहेगा। जनसंपर्क अभियान को तेज कर सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को आम लोगों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि जनता के बीच पार्टी का भरोसा और मजबूत हो।
इस दौरान अनूप कुमार माजी ने आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते साढ़े चार वर्षों में विधायक अपने क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय जनहित कार्य नहीं दिखा सकीं। उनका कहना था कि विकास के बजाय भाजपा विधायक केवल बयानबाजी और तृणमूल कांग्रेस को बदनाम करने में लगी रहीं। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस की एक पार्षद ने अपने वार्ड में जितना विकास कराया है, उतना विधायक पूरे क्षेत्र में नहीं कर सकीं।
अनूप कुमार माजी ने दोहराया कि पार्टी एकजुट होकर मैदान में उतरेगी और इस बार आसनसोल दक्षिण सीट पर तृणमूल कांग्रेस की शत-प्रतिशत जीत सुनिश्चित करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे।















Users Today : 22
Users Yesterday : 23