दुर्गापुर : औद्योगिक नगरी दुर्गापुर के मोचीपाड़ा इलाके में स्थित राय मार्केट में मंगलवार देर रात अपराधियों ने जिस दुस्साहस के साथ डकैती को अंजाम दिया, उसने पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार सुबह जब व्यापारी रोज़ की तरह अपनी दुकानों को खोलने पहुंचे, तो वहां का दृश्य देखकर वे सन्न रह गए। मार्केट में तैनात सुरक्षा गार्ड महादेव धीवर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े मिले, जिनके हाथ-पैर बंधे हुए थे और शरीर पर मारपीट के गहरे निशान थे।
घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। घायल सुरक्षा गार्ड को तत्काल दुर्गापुर महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है। बताया गया है कि महादेव धीवर गोपालपुर धीवरपाड़ा के निवासी हैं और लंबे समय से राय मार्केट में बतौर सुरक्षा गार्ड कार्यरत थे। मंगलवार रात भी वे अपनी ड्यूटी पर तैनात थे, लेकिन अपराधियों ने पहले उन्हें निशाना बनाया और फिर पूरी वारदात को अंजाम दिया।
व्यापारियों के अनुसार, अपराधी पूरी तैयारी के साथ आए थे। उन्होंने सबसे पहले सुरक्षा गार्ड को काबू में किया। बताया जा रहा है कि गार्ड के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, ताकि वह किसी तरह का विरोध न कर सके। इसके बाद उनके हाथ-पैर बांधकर एक कोने में फेंक दिया गया। गार्ड की चीख-पुकार भी किसी ने नहीं सुनी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात देर रात हुई, जब आसपास पूरी तरह सन्नाटा था।

इसके बाद लुटेरों ने मार्केट की कई दुकानों को निशाना बनाया। व्यापारियों ने बताया कि कई दुकानों के शटर तोड़े गए हैं। विशेष रूप से पप्पू वर्णवाल और श्याम वर्णवाल की कॉस्मेटिक की दुकानों में भारी तोड़फोड़ की गई है। इसके अलावा एक थोक विक्रेता की दुकान से भी चोरी की सूचना है। दुकानदारों का कहना है कि शटर तोड़ने के तरीके से लगता है कि अपराधियों को पहले से मार्केट की संरचना और दुकानों की जानकारी थी।
दुकानदार पप्पू वर्णवाल ने बताया कि बुधवार सुबह जब वे दुकान पहुंचे, तो देखा कि शटर टूटा हुआ है और अंदर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। वहीं कुछ दूरी पर सुरक्षा गार्ड को लहूलुहान हालत में बंधा हुआ देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत अन्य व्यापारियों और पुलिस को सूचना दी। हालांकि शुरुआती तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डकैत कितनी नकदी और कितना माल लेकर फरार हुए हैं। व्यापारी फिलहाल अपने-अपने स्टॉक का मिलान कर रहे हैं, जिसके बाद ही नुकसान का सही आकलन हो सकेगा।
एक ही रात में कई दुकानों को निशाना बनाए जाने और सुरक्षा गार्ड पर बर्बर हमला किए जाने से स्थानीय व्यापारियों में गहरा भय व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है कि राय मार्केट इलाके का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है, जहां रोज़ाना बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं। इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है कि अपराधी बेखौफ होकर डकैती को अंजाम दे गए।
घटना की सूचना मिलते ही कांकसा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और टूटे शटर, बिखरे सामान तथा अन्य साक्ष्यों को ध्यान से देखा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके और उनके भागने के रास्तों का पता लगाया जा सके।

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वारदात में कितने अपराधी शामिल थे और क्या यह किसी संगठित गिरोह की करतूत है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि डकैती की योजना पहले से बनाई गई थी। सुरक्षा गार्ड पर हमला और एक साथ कई दुकानों को निशाना बनाना, इस बात की ओर इशारा करता है कि अपराधियों ने पूरे मार्केट की रेकी की थी।
स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो व्यापार करना मुश्किल हो जाएगा। कई व्यापारियों ने यह भी मांग रखी कि रात में अतिरिक्त पुलिस पेट्रोलिंग और मार्केट में बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की जाए।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल राय मार्केट और आसपास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि लोगों में सुरक्षा का भरोसा लौटाया जा सके।
कुल मिलाकर, राय मार्केट में हुई इस डकैती ने दुर्गापुर में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। एक ओर गंभीर रूप से घायल सुरक्षा गार्ड जिंदगी और मौत से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर व्यापारी अपने भविष्य और सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं। आने वाले दिनों में पुलिस की कार्रवाई और जांच के नतीजों पर पूरे इलाके की नजर टिकी हुई है।















Users Today : 22
Users Yesterday : 23