आसनसोल : प्रेम को भारतीय समाज में त्याग, समर्पण और विश्वास की सर्वोच्च भावना माना जाता है, लेकिन जब यही प्रेम स्वार्थ और अवैध संबंधों का रूप ले ले, तो उसका परिणाम विनाशकारी हो सकता है। पश्चिम बंगाल के औद्योगिक शहर आसनसोल से सामने आए दो अलग-अलग हत्याकांडों ने इस सच्चाई को एक बार फिर उजागर कर दिया है। इन घटनाओं ने न केवल कानून-व्यवस्था को चुनौती दी है, बल्कि सामाजिक मूल्यों पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पहला मामला:
शुक्रवार से पहले जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर पुलिस फाड़ी अंतर्गत परिहारपुर इलाके में एल-इंट भट्ठा के समीप एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान संजीव बाउरी के रूप में हुई। शव पर गहरे चोट के निशान पाए गए, जिससे स्पष्ट हो गया कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या का मामला है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। जांच के दौरान सामने आया कि संजीव की पत्नी का अभिराम बाउरी नामक युवक के साथ लंबे समय से अवैध प्रेम संबंध था। पति इस रिश्ते में सबसे बड़ी रुकावट बन रहा था। इसी बाधा को हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस के अनुसार, उन्हें लगता था कि पति की मौत के बाद वे बेखौफ होकर अपना जीवन जी सकेंगे, लेकिन कानून की पकड़ से वे बच नहीं सके।
दूसरा मामला: सास की हत्या, बहू और प्रेमी गिरफ्तार
शुक्रवार को ही एक और सनसनीखेज घटना आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र से सामने आई। यहां एक बुजुर्ग महिला मऊ राय का शव उनके घर के भीतर संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने के स्पष्ट निशान मिले, जबकि महिला का सोने का हार भी गायब था। मृतका के भाई ने थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका की बहू रीना राय का झारखंड के डाल्टनगंज निवासी समीर आलम के साथ प्रेम संबंध था। दोनों मोबाइल के जरिए लगातार संपर्क में रहते थे और गुपचुप मुलाकातें भी होती थीं। जब सास मऊ राय को इस रिश्ते की भनक लगी, तो उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया। यही विरोध उनकी मौत का कारण बन गया।
पुलिस के अनुसार, बहू रीना ने अपने प्रेमी समीर के साथ मिलकर सास की हत्या की योजना बनाई। मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने समीर आलम को भगत सिंह मोड़ इलाके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि हत्या रीना के कहने पर की गई थी। इसके बाद रीना राय को भी हिरासत में ले लिया गया।

समाज के लिए गंभीर संदेश
आसनसोल में सामने आए ये दोनों हत्याकांड इस बात की चेतावनी हैं कि जब रिश्तों में नैतिकता, संवाद और संयम समाप्त हो जाते हैं, तो प्रेम घातक रूप ले सकता है। अवैध संबंधों और स्वार्थ की आग में न केवल परिवार उजड़ते हैं, बल्कि समाज में भय और अविश्वास का माहौल भी पैदा होता है।
फिलहाल दोनों मामलों में आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और अदालत में पेश किए जा चुके हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के सभी पहलुओं को गंभीरता से खंगाला जा रहा है, ताकि अपराध से जुड़े हर तथ्य सामने लाए जा सकें। इन घटनाओं ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्रेम यदि मर्यादा और जिम्मेदारी से बाहर निकल जाए, तो उसका अंत केवल त्रासदी ही होता है।















Users Today : 22
Users Yesterday : 23