आसनसोल : गुरुवार को आसनसोल नगर निगम की जनवरी माह की बोर्ड बैठक शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं के लिहाज से अहम साबित हुई। बैठक में नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर, मेयर परिषद के सदस्य, बोरो चेयरमैन और सभी पार्षदों की मौजूदगी रही। लंबी चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर सहमति बनी, जिनका सीधा असर आम नागरिकों पर पड़ने वाला है।

बैठक की सबसे बड़ी घोषणा प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर रही। नगर निगम ने कमर्शियल और नॉन-कमर्शियल दोनों श्रेणियों की संपत्तियों पर 20 प्रतिशत की छूट देने का निर्णय लिया है। यह राहत 31 मार्च तक प्रभावी रहेगी। निगम अधिकारियों के अनुसार, इसका उद्देश्य करदाताओं को प्रोत्साहित करना और लंबित टैक्स वसूली को सरल बनाना है। इसी क्रम में शहर के सभी बोरो कार्यालयों के अंतर्गत विशेष टैक्स जमा शिविर लगाने का फैसला किया गया है, ताकि नागरिकों को टैक्स भुगतान में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में शहर के निर्माण और विस्तार को गति देने के लिए लगभग 100 नए बिल्डिंग प्लान को स्वीकृति दी गई। नगर निगम का मानना है कि इससे आवासीय और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही निर्माण कार्यों के चलते स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे, जिससे आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
बोर्ड बैठक की शुरुआत एक शोक प्रस्ताव के साथ हुई। आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की विमान दुर्घटना में मृत्यु और इस हादसे में जान गंवाने वाले अन्य लोगों की आत्मा की शांति के लिए सदन में एक मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद बैठक की कार्यवाही आगे बढ़ाई गई।

विकास योजनाओं पर चर्चा के दौरान निगम क्षेत्र में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की गई। चेयरमैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी योजना “पाड़ा-पाड़ा समाधान” के तहत वार्ड स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए तेजी से काम हो रहा है। इस योजना के अंतर्गत सड़क, नाली, पेयजल और साफ-सफाई से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।
इसके अलावा सांसद निधि, विधायक निधि और पार्षद निधि के माध्यम से भी नगर निगम क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सभी परियोजनाएं तय समयसीमा में पूरी की जाएंगी।
नगर निगम अधिकारियों को स्ट्रीट लाइट, सड़क मरम्मत, नाली निर्माण और अन्य लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, कार्यों की नियमित निगरानी और पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
नगर निगम सूत्रों का कहना है कि गुरुवार की इस बैठक में लिए गए निर्णयों से आने वाले महीनों में आसनसोल शहर के विकास को नई दिशा मिलेगी। टैक्स में राहत से जहां आम लोगों को आर्थिक सहूलियत मिलेगी, वहीं नई निर्माण परियोजनाओं और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार से शहर की तस्वीर बदलने की उम्मीद जताई जा रही है।














Users Today : 20
Users Yesterday : 30