
दुर्गापुर : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नबान्न सभागृह से दुर्गापुर नगर निगम के पांच प्रभारियों को धोखेबाज बताया है l इसके बाद दुर्गापुर में अफरा-तफरी मच गयी l इसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर दुर्गापुर समेत पूरे राज्य में सरकारी जगहों पर अवैध कब्जाधारियों को बेदखल करना शुरू हो गया l दुर्गापुर में विभिन्न स्थानों से निकाले जाने के बाद आखिरकार आज बुधवार को दुर्गापुर में आसनसोल दुर्गापुर विकास बोर्ड के सामने भाजपा विधायक लक्ष्मण चंद्र घोरुई की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक एडीडीए के सामने बैठ गये l प्रदर्शन की पहली पंक्ति में पाँच बकरियों को रखा गया था। बीजेपी का दावा है कि मुख्यमंत्री नवान्न सभाघर ने जिस दुर्गापुर के उपद्रवियों की बात कही, ये बकरियां उनसे भी ज्यादा लायक हैं l अगर आने वाले दिनों में वे नहीं बदले तो मैं इन बकरियों को डीएमसी के अंदर उनकी कुर्सियों पर रख दूंगा।’ इसके अलावा अवैध कब्जेदारों को पहले पुनर्वासित किया जाना चाहिए, इसके अलावा यह बेदखली आगे नहीं बढ़ेगी, बीजेपी विधायक लक्ष्मण चंद्र घोरूई ने दावा किया है कि जरूरत पड़ने पर वह भुलदोजा के सामने बैठेंगे.
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों को हटाने के बाद पुनर्वास कब होगा? समय उसका उत्तर देगा! या यह पुनर्वास कि मांग फाइलो में दबा कर रहा जाएगी l















Users Today : 17
Users Yesterday : 37