
आसनसोल : आसनसोल के राहालेन स्थित तृणमूल कार्यालय में आईएनटीटीयूसी की ओर से आसनसोल के टोटो चालकों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पश्चिम बर्दवान जिला के आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत घटक ने कहा कि प्रशासन की तरफ से आसनसोल में चलने वाले टोटो को लेकर लिए गए फैसले को लेकर एक भ्रम पैदा हो गया है। इस दौरान प्रशासन के फैसलों को लेकर आलोचना हुई। इस बारे में अभिजीत घटक ने बताया कि प्रशासन द्वारा टोटो को लेकर लिए गए फैसलों को लेकर टोटो चालकों में कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है। इनको दूर करने के लिए आज इस बैठक का आयोजन किया गया। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन से भी अनुरोध किया कि इस बारे में कोई भी फैसला लेने से पहले आईएनटीटीयूसी के नेताओं से बात करें। उसके बाद ही सर्वसम्मति के माध्यम से कोई फैसला लें। टोटो चालकों को कहा गया यूनियन के साथ रहिए, सभी समस्या को दूर किया जाएगा। मौके पर आईएनटीटीयूसी आसनसोल नार्थ ब्लॉक अध्यक्ष राजू अहलूवालिया, भानु बोस सहित अन्य उपस्थित थे।















Users Today : 25
Users Yesterday : 37