
दुर्गापुर : दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना क्षेत्र के बिधाननगर के राजू दे नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी समारोह आयोजित करने के लिए सुरजीत को लगभग पांच लाख रुपये की अग्रिम राशि दी थी। सुरजीत ने यह भी वादा किया कि विवाह घर का प्रबंधन ठीक से किया जाएगा। शादी से कुछ दिन पहले राजूबाबू ने सुरजीत से पूछा कि शादी वाले घर को सजाने का काम कब शुरू होगा। आरोप है कि वह अलग-अलग भाषाओं में धमकी देने लगा। इसके बाद राजू बाबू ने इस साल 7 मार्च को दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप पुलिस स्टेशन में सुरजीत के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई। उस शिकायत के आधार पर न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात जालसाज सुरजीत वर्धन को दुर्गापुर थाने के ढांडाबाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया l आरोपी को पुलिस हिरासत की मांग करते हुए दुर्गापुर उपमंडल अदालत में पेश किया गया। जज ने दो दिन की पुलिस हिरासत का आदेश दिया l वंही सुरजीत को ज़ब कोर्ट से ले जाया जा रहा था तो पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा में इतना ही कहूंगा की लोगों के उपकार करने के कारण फंसा हु l















Users Today : 25
Users Yesterday : 37