
आसनसोल : रविवार आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्र पाल ने आसनसोल हीरापुर थाना अंतर्गत भूतनाथ दामोदर नदी घाट पर रेलवे पुल का दौरा कर कहा की रेत माफिया नदी के तल से रेत की चोरी कर रहे हैं, जिससे रेलवे पुल के खंभों को नुकसान हो रहा हैं l ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विधायक अग्निमित्रा पाल ने आरोप लगाया, तृणमूल समर्थित बालू माफिया दामोदर नदी से बालू चोरी कर रहे हैं l और प्रशासन इसलिए चुप है l दामोदर नदी किनारे से बालू खनन के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है और पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है l
वंही इस बिषय को लेकर तृणमूल पार्षद अशोक रुद्र ने कहा कि वह अचानक से आती है और अपनी टीआरपी बढ़ाने के लीये मीडिया में बेबुनियाद आरोप मढ़ती है l















Users Today : 25
Users Yesterday : 37