आसनसोल : आसनसोल जिला बार एसोसिएशन की और से एक सेमिनार का आयोजन किया गया l केंद्र सरकार द्वारा लागु किये गये 3 नियम को लेकर ये सेमिनार का आयोजन आसनसोल के रविन्द्र भवन में किया गया l यँहा राज्य के मंत्री मलय घटक सही भारी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे l इस सेमिनार की जानकारी देते हुए पार्षद सह बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी ने कहा नये आये कानून को लेकर यँहा चर्चा की गई l कानून को लेकर क्या विसंगती है क्या खूबी है सभी ऒर चर्चा किया गया इसलिए अलावा ये कानून कैसे चलाया जायेगा उसके ऊपर भी बातें की गई l यँहा मंत्री मलय घटक भी शामिल हुए l















Users Today : 25
Users Yesterday : 37