
आसनसोल : असनसोल नगर निगम अंतर्गत पड़नेवाले इलाको में अब हर नाली, नालो, तालाब, पोखर में गप्पी मछली छोड़ी जाएगी, जिससे डेंगू के मछरो का लार्वा का शिकार हो सकेगा l आसनसोल शहर में डेंगू का उतना प्रकोप भले ना बढ़ा हो पर प्रशासन सचेत है और हर संभव कोशिस कर रही है कि डेंगू को रोका जाये l मंगलवार आसनसोल नगर निगम में मेयर बिधान उपध्याय, उप मेयर वाशिंमूल हक़ के अलावा नगर निगम के कर्मी की उपस्थिती में सभी बोरो को 30 हजार करके गप्पी मछली का चारा दिया गया l पूरे आसनसोल में 6 लाख चारा वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है l अभी 3 लाख चारा वितरित किया गया है















Users Today : 29
Users Yesterday : 37