
आसनसोल : मंगलवार कि सुबह आसनसोल नार्थ बिधानसभा अंतर्गत रेलपार ओ के रोड स्थित एक घर में रखें गैस सिलिंडर से गैस रिसाव होने के कारण दो महिलाये घायल हो गई l इन महिलाओं को बचाने के क्रम में एक युवक भी जख़्मी हो गया l महिला का नाम रेहाना खातून, यशमीन और युवक का नाम फरहान बताया जा रहा l घटना कि ख़बर पां कर मौक़े पर स्थानीय कांग्रेस पार्षद पंहुचे और तीनो को आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया l जंहा उनका इलाज चल रहा है l पार्षद एस एम मुस्तफ़ा ने कहा कि महिलाये लगभग 30% जली है फिलहाल किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है l















Users Today : 29
Users Yesterday : 37