
आसनसोल : आसनसोल स्थित काज़ी नज़रुल इस्लाम यूनिवर्सिटी में बीते 21 दिनों से टीएमसीपी का आंदोलन चल रहा है, जिसे लेकर माहौल गर्मा गया है l सोमवार को टीएमसीपी के आंदोलन के 20वें दिन वायस चांसलर यूनिवर्सिटी पंहुचे तो वंहा घंटो उनका घेराव किया गया l इस घटना से आहत होकर वाइस चांसलर डॉ. देवाशीष बनर्जी ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी है। उन्होंने आज आपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से अपनी आपबीती सुनाई l डॉ. देवाशीष बनर्जी ने कहा कि कल उनको विश्वविद्यालय में अपने ही कार्यालय के अंदर जिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। इसके बाद वह मानसिक रूप से डरे हुए है और वाइस चांसलर की जिम्मेदारी निभाने की स्थिति में नहीं है। इसलिए वह त्यागपत्र देना चाहते हैं। उन्होंने कहा की पिछले 20 दिनों से काजी नजरूल विश्वविद्यालय में आंदोलन के नाम पर जो हो रहा है। उससे विश्वविद्यालय के कामकाज पर काफी असर पड़ रहा है और कल वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बोस के विशेष कार्य से विश्वविद्यालय गए थे। लेकिन जिस तरह से उनके साथ वहां पर व्यवहार हुआ, इससे उनके मानसिक स्थिति पर काफी गहरा असर पड़ा है l फिलहाल वह परिस्थिति को देखते हुए घर से ही सारे काम कर रहे हैं। लेकिन इस तरह से कब तक चलेगा। यह सोचकर उन्होंने त्यागपत्र देने का इक्षा जाहिर किया है।















Users Today : 35
Users Yesterday : 23